रायबरेली-फौजी की पत्नी के नाम धोखाधड़ी कर 15 लाख का करवाया गया लोन

रायबरेली-फौजी की पत्नी के नाम धोखाधड़ी कर 15 लाख का करवाया गया लोन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: फौजी की पत्नी के नाम धोखाधड़ी कर 15 लाख का करवाया गया लोन

लोन के रुपये हड़पने व धोखाधड़ी मामले में चीफ मैनेजर समेत 4 पर मुकदमा दर्ज

फौजी पूनमचंद्र ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार मे भी लगाई गुहार

गारंटर बनाने के नाम पर फौजी की पत्नी के नाम 15 लाख कैश क्रेडिट लिया गया था लोन

केरल में तैनात फौजी पूनमचन्द्र को ठगी की जानकारी होने पर पुलिस से की गई थी शिकायत

पीड़ित की तहरीर पर चीफ मैनेजर धर्मेंद्र यादव, बैंक मैनेजर लक्ष्मीकांत ओर दर्ज हुआ मुकदमा

साथ ही हरिप्रताप सिंह व राजेन्द्र प्रताप सिंह पर दर्ज हुआ मुकदमा

इस पूरे प्रकरण में सीओ सिटी को सौपी गई जांच

पीड़ित फौजी के मकान निर्माण के नाम पर हुई थी आरोपी हरिप्रताप सिंह व राजेंद्र प्रताप सिंह से जान पहचान

फौजी की पत्नी को गुमराह करके फ़र्ज़ी तरीके से लोन के नाम पर हड़पे 15 लाख रुपये

लोन वसूली की नोटिस आने पर फौजी को हुई थी पूरी जानकारी

मिलएरिया थाना क्षेत्र के पीएसी के पास बन रहा था फौजी का मकान