बेलगाम हो गये है एक्सईएन सलोन - बसन्त सिंह बग्गा

बेलगाम हो गये है एक्सईएन सलोन - बसन्त सिंह बग्गा

-:विज्ञापन:-

रायबरेली-उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यापारियों ने रायबरेली जनपद की प्रभारी मन्त्री प्रतिभा शुक्ला से मिलकर अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण उपखण्ड सलोन को हटाये जाने की मांग की

दिये गये शिकायती पत्र में लिखा गया है कि कस्बा सलोन की जनता विद्युत विभाग के द्वारा दिये जा रहे फर्जी बिल एवं कनेक्शन काटने की धमकियों से प्रातड़ित है। विद्युत विभाग अधिक लोड बताकर लोगों को परेशान करते हैं। विद्युत कनेक्शन जोड़ने के नाम पर धन उगाही करते हैं। विद्युत कनेक्शन तो आसानी से मिल जाता है लेकिन विद्युत पोल लगाये जाने के नाम पर अवैध वसूली की जाती है।

विद्युत पोल न होने के कारण आए दिन अप्रिय घटनायें भी घटित होती है। एक्सइन चाटुकारों से घिरे रहते हैं और सेटलमेन्ट के नाम लोगों से धन उगाही का कार्य करते हैं। बग्गा ने कहा कि एक्सइन सलोन बेलगाम हो चुके हैं, जनहित से इनका कोई सरोकार नहीं रह गया है। यदि अविलम्ब इनका स्थानान्तरण नहीं किया गया तो व्यापार मण्डल सड़कों में उतरकर संघर्ष करने को बाध्य होगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से सत्येन्द्र रस्तोगी, मोनू अरोड़ा, राधे मोहन रस्तोगी, दीपक विश्वकर्मा, अल्तमस राईनी, गोपाल मोदनवाल, मोहित साहू, दीपक साहू, सतीश गुप्ता, सत्यम जायसवाल, सुनील साहू, बबलू मोदनवाल, मुमताज आदि लोग रहे।