रायबरेली-अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल,रेफर

रायबरेली-अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल,रेफर

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पहली घटना लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर बाबूगंज बाजार के पास ही जहां गुरुवार की रात कार की टक्कर से बाइक सवार अभय प्रताप सिंह 28 वर्ष निवासी नेवादा घायल हो गया, जिसे राहगीरों की मदद से सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
दूसरी घटना लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर तहसील गेट के पास की है जहां गुरुवार की रात कार की टक्कर से सड़क पार कर रहा मदन सिंह 32 वर्ष निवासी ललपुरा थाना रूरा जनपद कानपुर घायल हो गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल दो लोग सीएचसी आये थे, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।