Raibareli-उद्यान मंत्री ने स्थानीय विकास के लिए पदाधिकारीयों के साथ की बैठक

Raibareli-उद्यान मंत्री ने स्थानीय विकास के लिए पदाधिकारीयों के साथ की बैठक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सरेंनीं विधानसभा सभा के मंडल अध्यक्ष बेनी माधव गंज गोविंद सविता के नीबी गांव के आवास पर पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की। जहां सभी पदाधिकारियों ने मथुरपुर रोड से गोंडा तक 1300 मीटर सड़क हाट मिक्स प्लांट से बनाने का निर्णय लिया गया। 
लालगंज और सरेंनीं के मध्य बेहता गांव मे जहां से दोनों विकास खण्डों की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर सुलभ होगा मे एक बड़ा स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया गया। उप जिलाधिकारी लालगंज ने बताया कि इसके लिए 15 बीघे भूमि चिन्हित कर दी गयी है। खेल मंत्री ने स्वीकृति भी दे दी है। भोजपुर मे फल फूल सब्जी और अनाज की बड़ी मंडी के निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया गया तथा एक नवीन कोल्ड स्टोर भी इसी क्षेत्र मे निर्मित कराने का निर्णय लिया गया। धनपाल पुर तक सड़क निर्माण व गहरौली और हरिपुर के मध्य स्थित नारायण कुटी तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा। उद्यानमंत्री ने कहा कि माता आनंदी देवी मंदिर भीतर गांव खीरो को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।