बड़ी खबर-SP ने दारोगाओं को ताश के पत्ते की तरह फेंटा,कई दरोगाओं पर गिरी गाज

बड़ी खबर-SP ने दारोगाओं को ताश के पत्ते की तरह फेंटा,कई दरोगाओं पर गिरी गाज

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-एसपी अभिषेक अग्रवाल की बड़ी कार्यवाही

एक ही दिन में 2 थाना प्रभारियों के 3 दरोगाओं को किया लाइन हाजिर

लापरवाही और बुरे बर्ताव के चलते गिरी गाज 

दतौली चौकी प्रभारी प्रकाश पांडेय, सूची चौकी प्रभारी बृजेन्द्र सिंह ,परसदेपुर चौकी प्रभारी मोहित कुमार को किया कप्तान ने लाइन हाजिर

एक दर्जन दारोगाओं को ताश के पत्ते की तरह फेंटा

दरोगा भारत सिंह को थाना जगतपुर से गैंगसो चौकी ,अजीत सिंह को गैंगासो से थाना जगतपुर भेजा

प्रिंस सोनकर को सूची तो वही देवेंद्र अवस्थी को मिली थाना डीह की कमान

दरोगा पंकज सोनकर को भेजा थाना लालगंज