तीन बच्चो की माँ को चढ़ा प्यार का खुमार, प्रेमी को साथ रखने की बात पर पति से नाराज, खंभे पर चढ़ करने लगी तांडव
यूपी के गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चो की माँ को प्यार का खुमार चढ़ा है और प्यार का खुमार भी इस कदर चढ़ा कि महिला ने अपने ही पति से अपने प्रेमी को भी उसी घर में रखने को कहा जहां पर वह अपने पति और 3 बच्चों संग रह रही थी जिसके बाद पति ने इंकार कर दिया जिस्से नाराज होकर पत्नी बिजली के पोल पर चढ़ गई।

rexpress 