रायबरेली-ट्रैफिक दरोगा अभिमन्यु सिंह की गुंडई का विडीओ हुआ वायरल

रायबरेली-ट्रैफिक दरोगा अभिमन्यु सिंह की गुंडई का विडीओ हुआ वायरल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिसकर्मी एक शख्स को थप्पड़ मारता दिख रहा है जानकारी के अनुसार आपको बता की ये वायरल उत्तरप्रदेश के रायबरेली जनपद के सिविल लाइन का बताया जा रहा है जहां ट्रैफिक चौकी इंचार्ज अपनी गुंडई पर आमादा हो चुके है एक गरीब ई रिक्सा चालक को जमकर पीटा और पीटने का वह विडिओ सोशल मीडिया जमकर वायरल ट्रैफिक पुलिस दरोगा व ट्रैफिक कर्मियों की गुंडई कैमरे में कैद ट्रैफिक दरोगा अभिमन्यु सिंह का रिक्शे चालक मारते विडिओ हुआ वायरल रिक्शे चालक पर ट्रैफिक दरोगा अभिमन्यु सिंह ने की थप्पड़ों की बौछार धौस दिखाने में माहिर है ट्रैफिक पुलिस का यह दरोगा शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन का बताया है रहा है वायरल विडिओ अब देखना यह होगा जो उच्चाधिकारी सभी से अच्छे व मित्र पुलिस का दवा करती है लेकिन विडीओ वायरल होने के बाद मित्र पुलिस के दावे को तार तार कर रहा है ट्रैफिक इंचार्ज अब देखना यह होगा की क्या एसपी ऐसे पुलिस कर्मी क्या कार्यवाही होती है ये आने वाला समय ही बतायेगा।