रायबरेली-सीएचसी में शुरू हुआ फाइलेरिया मुक्त अभियान

रायबरेली-सीएचसी में शुरू हुआ फाइलेरिया मुक्त अभियान

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ला द्वारा फाइलेरिया मुक्त अभियान का उदघाटन दवा सेवन कर किया गया। यह कार्यक्रम दिनांक 10 अगस्त से 2 सितंबर तक चलाया जाएगा।  
     स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ एस के पांडे ने बताया गया कि 173 टीमें व 35 सुपरवाइजर अभियान के दौरान लगाए गए हैं । टीमों द्वारा माइक्रोप्लान के अनुसार घर-घर जाकर 2 वर्ष से अधिक सभी लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी। अभियान के दौरान लोगों से अपील है कि यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है तथा सभी लोग दवा का सेवन जरूर करें। इस मौके पर मौजूद डा हिमांशु त्रिपाठी, डा शिव कुमार त्रिपाठी, डा राजेश कुमार, योगेश चन्द्र मिश्रा आदि ने दवा का सेवन कर लोगों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम को देख रहे स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा एस के पाण्डेय, बेलाल अहमद व सुनील कुमार सोनी भी मौजूद रहे।