रायबरेली- एक मौत के बाद भी नही चेता बिजली विभाग,CHC में लटकते बिजली के तार दे रही मौत को दावत,,?

रायबरेली- एक मौत के बाद भी नही चेता बिजली विभाग,CHC में लटकते बिजली के तार दे रही मौत को दावत,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार में गेट के सामने जर्ज़र तथा ढीले तार दुर्घटना को दे रहे हैं दावत। जबकि हाल ही में तार टूटने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  तैनात बड़े बाबू की मौत हो गयी थी ।जर्जर् तार टूटने से हुई थी बाबू की मौत,  मौत के बाद  भी बिजली विभाग ने अभी तक नहीं हटाई जर्ज़र बिजलीं की लाइन। जबकि बचत भवन सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी

 माला श्रीवास्तव ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊंचाहार की पावर लाइन की वजह से होने वाले दुर्घटनाओं से बचने के लिए  उसे वहां से हटाने का निर्देश दिया है। परंतु बिजली विभाग के अधिकारियों ने अभी तक नहीं हटाया जर्जर तार तथा बिजली की लाइन, जिसकी वजह से किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा । अस्पताल में आने वाले मरीजों को खतरा बना हुआ है कैलाश शंकर तिवारी, कृपाशंकर यादव, शिवमोहन, श्याम नारायण मिश्रा, रामकिशोर वर्मा आदि ने जर्ज़र बिजली की लाइन को अस्पताल गेट से बाहर करने की मांग की है ।जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटना से बचा सके।