BHU की छात्रा ने राम नाम से बनाया “हावर्ड विश्व रिकॉर्ड”, 50181 बार श्रीराम का नाम लिख बनाई पेंटिंग…

BHU की छात्रा ने राम नाम से बनाया “हावर्ड विश्व रिकॉर्ड”, 50181 बार श्रीराम का नाम लिख बनाई पेंटिंग…

-:विज्ञापन:-

वाराणसी-अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर तैयार हो रहा है। भगवान राम के मंदिर को लेकर देशभर के सनातनियों में उत्साह है। इस बीच वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ने भगवान श्रीराम के नाम की पेंटिंग बना हावर्ड विश्व रिकॉर्ड (Howard World Record) में अपना नाम दर्ज करा प्रभु श्री राम के भक्तों को और उत्साहित कर दिया है।

BHU के दृश्यकला संकाय की छात्रा प्रीति कुमारी ने 50181 बार श्री राम लिख भगवान श्री राम और माता सीता ( Sri Ram And Sita) की बेहद ही आकर्षित कर देने वाली पेंटिंग बनाई है।  

ट्यूमर की बीमारी से जूझ रही छात्रा ने 11 घंटे में तैयार किया पेंटिंग

भगवान श्री राम और माता सीता की पेंटिंग बना हावर्ड विश्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने वाली काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा प्रति कुमारी ट्यूमर बीमारी ( Tumor Disease) से जूझ रही है। इसके बाद भी भगवान श्री राम के नाम लिख 11 घंटो की कड़ी मेहनत के बाद भगवान श्री राम और माता सीता की 24×28 इंच की पेंटिंग तैयार किया।

प्रीति कुमारी गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने के बावजूद अपनी मेहनत के बल पर हावर्ड विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रही। हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स एक विश्वव्यापी अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसका मुख्यालय लंदन ,भारत और दुबई में स्थित है।

प्रीति के हुनर को मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान, विश्वविद्यालय सहित शहर में चर्चा

ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित होने के बाद भी प्रीति कुमारी के यह उपलब्धि काफी प्रेरणादायक है। प्रीति के हुनर को अंतर्राष्ट्रीयस्तर (World Lavel) पर पहचान मिलने पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय सहित पूरे शहर में खुशी का माहौल है हर कोई प्रीति के हिम्मत और हुनर की सराहना कर रहा है। वहीं प्रीति कुमारी इसके पीछे काशी की चित्रकार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अटेंड मेडल अवॉर्डी (Guinness Book Of World Records Attend Medal Awardee) पूनम के संघर्षों से प्रेरणा लेने की बात कही। प्रीति बताती है कि ट्यूमर बीमारी से वह काफी टूट चुकी थी, लेकिन जब उन्होंने पूनम राय के संघर्षों को जाना, तो उसने भी अपने पेंटिंग के हुनर को विश्वस्तर पर पहचान देने की ठानी।
प्रीति का कहना है, कि किसी भी लड़की को किसी भी परिस्थिति में घबराना और टूटना नही चाहिए, बल्कि कुछ ऐसा करना चाहिए की दुनिया आपको सलाम करे