BHU की छात्रा ने राम नाम से बनाया “हावर्ड विश्व रिकॉर्ड”, 50181 बार श्रीराम का नाम लिख बनाई पेंटिंग…
![BHU की छात्रा ने राम नाम से बनाया “हावर्ड विश्व रिकॉर्ड”, 50181 बार श्रीराम का नाम लिख बनाई पेंटिंग…](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_64e4a368c569fवाराणसी.jpg.jpg)
वाराणसी-अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर तैयार हो रहा है। भगवान राम के मंदिर को लेकर देशभर के सनातनियों में उत्साह है। इस बीच वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ने भगवान श्रीराम के नाम की पेंटिंग बना हावर्ड विश्व रिकॉर्ड (Howard World Record) में अपना नाम दर्ज करा प्रभु श्री राम के भक्तों को और उत्साहित कर दिया है।
BHU के दृश्यकला संकाय की छात्रा प्रीति कुमारी ने 50181 बार श्री राम लिख भगवान श्री राम और माता सीता ( Sri Ram And Sita) की बेहद ही आकर्षित कर देने वाली पेंटिंग बनाई है।
ट्यूमर की बीमारी से जूझ रही छात्रा ने 11 घंटे में तैयार किया पेंटिंग
भगवान श्री राम और माता सीता की पेंटिंग बना हावर्ड विश्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने वाली काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा प्रति कुमारी ट्यूमर बीमारी ( Tumor Disease) से जूझ रही है। इसके बाद भी भगवान श्री राम के नाम लिख 11 घंटो की कड़ी मेहनत के बाद भगवान श्री राम और माता सीता की 24×28 इंच की पेंटिंग तैयार किया।
प्रीति कुमारी गंभीर बीमारी से ग्रस्त होने के बावजूद अपनी मेहनत के बल पर हावर्ड विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रही। हावर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स एक विश्वव्यापी अंतरराष्ट्रीय संगठन है जिसका मुख्यालय लंदन ,भारत और दुबई में स्थित है।
प्रीति के हुनर को मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान, विश्वविद्यालय सहित शहर में चर्चा
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)