रायबरेली में एसपी ऑफिस में टैम्पो चालको ने अवैध वसूली को लेकर किया प्रदर्शन

रायबरेली में एसपी ऑफिस में टैम्पो चालको ने अवैध वसूली को लेकर किया प्रदर्शन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- एसपी ऑफिस में टैम्पो चालको ने अवैध वसूली को लेकर किया प्रदर्शन

स्टैंड कर्मियों के विरोध में किया प्रदर्शन

जबरन  मानक के विपरीत की जा रही अवैध वसूली

टैम्पो स्टैंड में दबंग युवकों की रहती है आमद- पीड़ित

30 रुपये की रसीद और 80 रुपये की होती है वसूली

विरोध करने पर टैम्पो चालकों से की जाती है मारपीट- पीड़ित

शहर कोतवाली क्षेत्र के राना नगर व राजघाट के पास होती है अवैध वसूली