Raibareli-मानसिक विक्षिप्त महिला का मिला शव, पुलिस ने पीएम के लिए भेजा

Raibareli-मानसिक विक्षिप्त महिला का मिला शव, पुलिस ने पीएम के लिए भेजा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां -रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत महाराजगंज रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास मानसिक विक्षिप्त अधेड़ महिला का शव बरामद हुआ है ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
जानकारी के अनुसार थुलेडी गांव की रहने वाली आशा देवी पत्नी सनोज कुमार 45 वर्ष मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण घर से गायब थी जिसका शव सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। राहगीरों ने सूचना बछरावां पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव की पहचान कराई गई ।परिवारी जनों ने आशा देवी के रूप में शव की पहचान की ।इस संबंध में थाना अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी ।