रायबरेली-महिला ने गांव के युवक के गुर्गो पर मारपीट का लगाया आरोप

रायबरेली-महिला ने गांव के युवक के गुर्गो पर मारपीट का लगाया आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली: जानलेवा हमले से महिला  गंभीर रूप से घायल

महिला ने गांव के युवक के गुर्गो पर मारपीट का लगाया आरोप

गांव के बच्चा बाबू पर 14 साल से रिलेशन शिप में रहने का आरोप- पीड़िता

बच्चा बाबू से पीड़िता को 2 साल का है बच्चा- पीड़िता

अभी तक पीड़िता की नहीं हुई है शादी

बिना विवाह के रिलेशन शिप में पीड़िता बनी मां

शादी का दबाव बनाने पर करवाया गया जानलेवा हमला- पीड़िता

मारपीट में महिला को आई गंभीर चोट

खून से लतपथ महिला को पहुँचाया गया सीएचसी

हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल किया गया रेफर

गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर खेड़ा गांव का मामला