रायबरेली-ऊंचाहार विद्युत विभाग की मनमानी नए कनेक्शनों पर की जा रही है जमकर अवैध वसूली

रायबरेली-ऊंचाहार विद्युत विभाग की मनमानी नए कनेक्शनों पर की जा रही है जमकर अवैध वसूली

-:विज्ञापन:-

 रिपोर्ट-सागर तिवारी

- उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस नीति ऊंचाहार विद्युत विभाग में हवा हवाई हो रही साबित 

ऊंचाहार रायबरेली- ऊंचाहार विद्युत विभाग की मनमानी थमने का नहीं ले रही नाम नए कनेक्शनों पर की जा रही अवैध वसूली सहित बिल सुधार करने के नाम पर जारी अन्धाधुंध लूट मामला ऊंचाहार विद्युत विभाग का 1350 रुपए के कनेक्शन में उपभोक्ताओं से लिए जा रहे हैं 3500 से 4000 संविदा कर्मियों लाइन स्टाफ के द्वारा की जा रही अवैध वसूली,,
केश नम्बर 1 अलीगंज निवासी मोहम्मद जावेद ने बताया की संविदा कर्मी लाइनमैन के द्वारा नए कनेक्शन के नाम पर 3500 रूपए दिए 
केश नम्बर 2 पूरे पूर्वी निवासी सुजीत कुमार ने बताया की उसने भी नए कनेक्शन के नाम पर 3500 रूपए लिए गए
केश नम्बर 3 बहेरवा की गुडिया ने भी 3500 रूपए दिए हैं।
ऊंचाहार विद्युत विभाग के द्वारा शासन की छवि को लगातार धूमिल करने का काम किया जा रहा है, और साथ ही साथ शासन की जीरो टॉलरेंस नीति को भी धता बताने का काम किया जा रहा है। मीडिया की सुर्खियों में लगातार विद्युत विभाग के भ्रष्टाचार की खबरें चलाई जाने के बावजूद विभाग में लगातार बिजली के बिल सुधारने के नाम पर नए कनेक्शन के नाम पर जमकर हो रही अवैध वसूली। वही जिम्मेदार अन्जान है, जबकि मीडिया की सुर्खियों में लगातार खबरें प्रकाशित कि जाती है लेकिन कार्यवाही के नाम पर महेज खाना पूर्ति की जा रही है,
 क्या ऊंचाहार विद्युत विभाग में व्याप्त भ्रटाचार की जड़ें मजबूत होती चली जा रही है। और जिम्मेदार अन्जान है या अन्जान बनने का ढोंग कर रहे हैं।