प्राण प्रतिष्ठा में SPG के हवाले होगी सुरक्षा, ऐसे मिलेगा प्रवेश

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 20 जनवरी से 24 जनवरी के बीच होना है। राम जन्मभूमि परिसर में 7000 अतिथि मौजूद होंगे। रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में तय सुरक्षा मानकों के आधार पर ही प्रवेश मिलेगा।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अतिथियों की सूची तैयार हो रही है। प्रधानमंत्री सहित कई वीआईपी हस्तियां कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी। परिसर की सुरक्षा एसपीजी के हवाले रहेगी। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा को देखते हुए संत दंड, छत्र और पादुका लेकर संत समारोह में नहीं आ पाएंगे।

