रायबरेली-गुमशुदा युवती को पुलिस ने बरामद कर किया परिवार जन के हवाले।

रायबरेली-गुमशुदा युवती को पुलिस ने बरामद कर किया परिवार जन के हवाले।
रायबरेली-गुमशुदा युवती को पुलिस ने बरामद कर किया परिवार जन के हवाले।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637



ऊंचाहार-रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के सलीमपुर भैरो गांव निवासी मंद बुद्धि की एक युवती गत शुक्रवार को गायब हो गई थी। परिजनों ने जिसकी गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने युवती को बरामद कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया है।

     उक्त गांव निवासी पवन कुमार की 19 वर्षीय बेटी शिवानी गत शुक्रवार को अचानक घर से गायब हो गई थी। परिजनों के काफी खोजबीन के बावजूद भी कहीं उसका अता पता न चलने पर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद सोमवार को उपनिरीक्षक राहुल सिंह चौहान ने उसे कस्बा के

 आकोडिया रोड से बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया। बेटी को पाकर प्रफुल्लित परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि गुमशुदा युवती को तलाश कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है।