मां गंगा की आरती में आतंकी हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

वाराणसी: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए देश के तीन जबाजों को काशी में विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती के दौरान श्रद्धांजलि दिया गया। अस्सी घाट पर मां गंगा का पूजन कर शहीद जवानों की आत्मा की शांति के साथ नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए हजारों श्रद्धालुओं ने 2 मिनट का मौन रखा।
जय मां गंगा सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा आरती में शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ अर्चकों द्वारा हाथों में शहीद जवानों की तस्वीर और दीप लेकर उनके आत्मा के शांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना किया।
आतंकवाद के खिलाफ अधिवक्ताओं ने निकला विरोध मार्च
जम्मू-कश्मीर में देश के वीरों की शहादत से देश में आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश का माहौल है। वाराणसी में अधिवक्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश मार्च निकलते हुए केंद्र सरकार से आतंकवादियों को खत्म करने की मांग किया। वही अधिवक्ताओं ने अतांकवादियो को पनाह देने वाले देश में सर्जिकल स्ट्राइक कर सबक सिखाने की मांग किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने शहीदों के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए, कैंडल जला श्रद्धांजलि दिया।
आतंकी हमले में सेना के कर्नल, मेजर और पुलिस के डीसीपी हुए शहीद
जम्मू -कश्मीर के अनंतनाग जनपद में बुधवार को आतंकी हमले में सेना के राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह और कंपनी कमांडर मेजर आशीष धोंचक के साथ जम्मू – कश्मीर पुलिस में डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमला करने वाले आतंकवादी लश्कर के प्रॉक्सी “द रेजिस्टेंट फ्रंट” से जुड़े हुए थे। वही आतंकियों की तलाश में सेना के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे है।

