रायबरेली-डॉक्टर सुधीर बने चौथी बार उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ के अध्यक्ष, डॉ अनिल महामंत्री निर्वाचित

रायबरेली-डॉक्टर सुधीर बने चौथी बार उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ के अध्यक्ष, डॉ अनिल महामंत्री निर्वाचित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां-रायबरेली-उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ के दो दिवसीय  अधिवेशन को गांधी भवन कैसरबाग में संपन्न हुआ। अधिवेशन में प्रदेशभर से भारी संख्या में पशु चिकित्सा संवर्ग के विभिन्न स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति एवं निर्देशक डॉक्टर इंद्रमणि चौधरी की अध्यक्षता में पूर्व संघ अध्यक्ष ने अपने कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। जिसके उपरांत चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें 5 उम्मीदवारों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया ।अध्यक्ष पद के लिए डॉक्टर सुधीर और डॉक्टर संजय चतुर्वेदी मैदान में आमने-सामने चुनाव पर अपनी-अपनी भाग्य अजमाई। जबकि महामंत्री पद के लिए डॉक्टर अनिल कुमार डॉक्टर ,अजीत कुमार गुप्ता एवं डॉ आशीष कुमार सिंह ने पर्चा भरा ।मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतों की गणना शुरू हुई। जिसमें 1293 पशु चिकित्सकों द्वारा मतदान किया गया जिसमें प्रदेश के कार्यकारिणी अध्यक्ष पद के लिए उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधीर कुमार को 936 मत प्राप्त हुए और चौथी बार अध्यक्ष पद पर चयनित हुए। जबकि महामंत्री पद पर डॉक्टर अनिल कुमार 744 मतों से दूसरी बार महामंत्री पद पर निर्वाचित हुए अन्य पदों पर डॉ कमलेश कुमार यादव ,उपाध्यक्ष डॉक्टर विराट भान सिंह लोधी ,कोषाध्यक्ष डॉ बृजेंद्र सिंह, एजेंडा संयुक्त मंत्री पद के लिए निर्वाचित घोषित किए गए ।पशु चिकित्सा संघ के निर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर ने प्रदेश के पशु चिकित्सा संवर्ग के सभी सदस्यों के समर्थन द्वारा निर्वाचित हुए। उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर भारी संख्या में पशु चिकित्सकों मौजूद रहे निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि पशु चिकित्सकों के शोषण के खिलाफ सदैव संघर्ष जारी रहेगा और उनके सुख-दुख में सदैव सहभागिता जारी रहेगी। डॉक्टर सुधीर कुमार के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर विकासखंड बछरावां के  तिलेडा गांव के रहने वाले सुधीर कुमार के अध्यक्ष बनने पर क्षेत्रीय जनता ने भी लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की है