Raibareli-तहसीलदार का चला चाबुक,खाली कराई चारागाह की भूमि,,,,

Raibareli-तहसीलदार का चला चाबुक,खाली कराई चारागाह की भूमि,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली-रम्ममन का झोर मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव की चरागाह की भूमि पर पिता पुत्रों ने कब्जा कर भवन निर्माण करा लिया था। ग्रामीणों की शिकायत के बाद तहसीलदार ने खुदाई मशीन से एक बीघे भूमि के बाउंड्री वॉल तोड़वा कर कब्जे से मुक्त कराया है। शेष भूमि पर बने हुए मकानों को हटवाने तहसीलदार कोर्ट में वाद विचाराधीन है।
      उक्त गांव की करीब तीन बीघे चारागाह की भूमि पर गांव के ही बाबूलाल तथा उनके बेटे राम पदारथ व रंजीत ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। जिसके करीब दो बीघे भूमि पर बाप बेटों ने मिलकर भवन का निर्माण भी कर रख लिया है। करीब एक बीघे भूमि पर बाउंड्री वॉल बनाकर अतिक्रमण कर रखा था। ग्रामीणों की शिकायत के बाद हल्का लेखपाल ने उक्त अतिक्रमण के खिलाफ तहसीलदार न्यायालय में बेदखली का वाद दायर कर रखा है। इसके बाद शुक्रवार को तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता ने हल्का लेखपाल विनोद मौर्य समेत टीम राजस्व विभाग की गठित कर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर किए गए अतिक्रमण बाउंड्री वॉल जेसीबी मशीन से को ढहा दिया है। इस बाबत तहसीलदार अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बाप बेटों ने मिलकर चारागाह की सुरक्षित भूमि पर मकान निर्माण व बाउंड्री वॉल बनाकर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। जिस की बाउंड्री वाल को गिरा दिया गया है। तथा मकानों के विरुद्ध कोर्ट में बेदखली का वाद विचाराधीन है। जल्द ही आदेश पारित कर उसको भी बेदखल करने की कार्रवाई की जाएगी