रायबरेली-भूमाफिया पर मेहरबान राजस्व विभाग , गरीब की पैतृक जमीन पर करवा दिया कब्जा,,,

रायबरेली-भूमाफिया पर मेहरबान राजस्व विभाग , गरीब की पैतृक जमीन पर करवा दिया कब्जा,,,

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली - यदि सरकारी तंत्र की कृपा मिल जाए तो सरकार के सारे कानून कायदे नगण्य हो जाते हैं । एक गरीब की पैतृक जमीन पर राजस्व विभाग ने कब्जा करवाकर भूमाफिया का भवन बनवा दिया । यही नहीं जब गरीब अपनी जमीन पर कब्जा करने गया तो उसका निर्माण ढहा दिया गया । अब बेचारा लाचार गरीब अपने हक हुकूक के लिए दर दर भटक रहा है ।
     मामला नगर से जुड़ा है । नगर के खरौवां कुआं निवासी इंद्रेश कुमार अपने हक के लिए जिला मुख्यालय पर महीनों धरना दे चुका है । परेशान होकर धर्म परिवर्तन की धमकी भी दे चुका है , किंतु उसको न्याय नहीं मिल रहा है । मामला ये है कि इंद्रेश के पिता राम प्यारे ने अपनी भूमि संख्या 2824 में आंशिक भाग करीब ढाई विश्वा का बैनामा हरिकिशन नाम के व्यक्ति को किया था । किंतु उसने जबरन साढ़े सात विश्वा में कब्जा करके भवन निर्माण कर लिया । इससे अपने जमीन को पाने के लिए गरीब परेशान है । इसी भूमि के शेष भाग पर जब पीड़ित अपना निर्माण करने पहुंचा तो रेलवे लाइन के किनारे भूमि स्थित होने के कारण रेलवे और राजस्व अधिकारियों ने उसका निर्माण ढहा दिया । खास बात यह है कि एसडीएम ने अपनी जांच आख्या में इस बात को स्वीकार किया है कि उसकी जमीन के अधिक भाग पर अवैध कब्जा करके निर्माण किया गया है , किंतु राजस्व विभाग अवैध कब्जा को हटाने में रुचि नहीं ले रहा है । अब पीड़ित ने डीएम से गुहार लगाई है । उसने डीएम से कहा है कि उसकी पैतृक भूमि को भूमाफिया के कब्जे से मुक्त कराया जाए ।