Raibareli-देवदूत बनकर नरपतगंज चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बचाई युवक की जान

Raibareli-देवदूत बनकर नरपतगंज चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बचाई युवक की जान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

 संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई थी फांसी,हालत गंभीर होने पर भेजा जिलास्पताल

रायबरेली-आपकी सुरक्षा, हमारा संकल्प... स्लोगन पर काम करने वाली यूपी पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर वा नरपतगंज चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने मिसाल पेश की है। जब भी पुलिस का जिक्र होता हैं। तो आमतौर पर उनकी छवि समाज में बहुत अच्छी नहीं मानी जाती।अक्सर लोग पुलिस से घबराते हैं ।और उनसे बचने का प्रयास करते हैं। पर नरपतगंज चौकी प्रभारी मनोज कुमार और मुख्यआरक्षियों ने जो किया उसे जानकर हर कोई उनकी तारीफें कर रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें की प्रदुम बाजपेई पुत्र गुरुप्रसाद बाजपेई निवासी गोविंदपुरा वलौली जो अपने नाना के यहां नरपतगंज में रह रहा था। अज्ञात कारणों के चलते युवक ने घर के सामने नीम के पेड़ के सहारे गले में रस्सी डालकर झूल गया था।जिसे यह सब देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल चौकी प्रभारी मनोज को देकर अवगत कराया। मय फोर्स के साथ तत्काल चौकी प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और रस्सी को तत्काल काटकर युवक को नीचे उतारा। युवक पूरी तरह बेहोश हो गया था।चौकी प्रभारी ने एम्बूलेस 108 को सूचना दी देरी से पहुंचने के चलते आनन-फानन युवक को निजी संसाधन से लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में एंबुलेंस मिल गई और आनन-फानन वेलिएंटर लगाकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।जहां कुछ देर बाद युवक को होश आ गया और स्वस्थ है। पुलिस की इस कार्यशैली से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और देवदूत बनकर पुलिस ने जान बचाई इस मौके पर चौकी प्रभारी मनोज कुमार मुख्य आरक्षी नितेश कुमार, आरक्षी अंकित कुमार, आरक्षी राहुल की तत्परता के चलते युवक की बची जान।