रायबरेली-आधा दर्जन बदमाशों पर हवाई फायर करने का आरोप,,,,

रायबरेली-आधा दर्जन बदमाशों पर हवाई फायर करने का आरोप,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र के चंडरई गांव में कार सवार ससस्त्र करीब आधा दर्जन बदमाशों ने हाथों में तमंचा लहराते हुए एक व्यक्ति पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि युवक बाल-बाल बच गया। पीड़ित ने कोतवाली में गांव के युवक समेत तीन लोगों को नामजद करते हुए प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। वहीं इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
     गांव निवासी श्याम बाबू दुबे का कहना है कि उसकी शानो शौकत देखकर परिवार के ही कुछ लोग उससे जलन रखते हैं। आरोप है कि वह बुधवार की शाम गांव के पास बने तालाब के पास टहल रहा था। तभी करीब आधा दर्जन कार सवार सशस्त्र बदमाश उसके पास पहुंचे। और हाथों में तमंचा लहराते हुए उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। जिसके बाद एक व्यक्ति ने कार में बैठे बैठे उस पर फायर झोंक दिया। घटना में युवक ने गांव की ओर भागकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद से परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना के बावजूद कोतवाली पुलिस गांव तक जांच करने नहीं पहुंची। और ना ही रिपोर्ट दर्ज कर रही है। बताया कि करीब दो माह पूर्व उसके व चाचा के लड़के रंजू दुबे के साथ मारपीट की थी। घटना में रंजू दुबे के सर में 15 टांके लगे थे। जिसे गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया था। प्रार्थना पत्र के बावजूद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी। नवागंतुक कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। जानकारी मिलने पर जांच करा कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाई जाएगी।