शादी से एक दिन पहले दुल्हन ने की घुड़चढ़ी, वीडियो और फोटो जमकर हो रहे वायरल
इस समय शादी का सीजन चल रहा है और शादी से जुड़े तमाम वीडियो और फोटो सोशल मीडिया जमकर शेयर किए जा रहे हैं। ताजा मामला गाजियाबाद का है जहां एक दुल्हन ने घुड़चढ़ी कर सबको हैरान कर दिया। शादी के एक दिन पहले दुल्हन ने परिजनों और ससुरालियों की रजामंदी पर घुड़चढ़ी की, जिसकी तस्वीरें और वीड़ियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल किए जा रहे है
शादी की रस्मों मे पहली बार दुल्हन की घुड़चढी को लेकर घरवालों और रिश्तेदारों में जमकर उत्साह देखा गया। दुल्हन की घुड़चढ़ी को देखने के लिए आस-पास के लोग भी भारी संख्या में पहुंचे। खुशी ने शादी में घुड़चढ़ी की पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए जमकर इज्वॉय किया और कहा कि उन्होंने उस मिथक को भी तोड़ा जिसमें कहा गया है कि सिर्फ लड़के ही घुड़चढ़ी करते हैं। दुल्हन की घुड़चढी को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों के बीच जमकर देखा और शेयर किया जा रहा है।