रायबरेली-जाने क्या हुआ रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के मामले में,,,?

रायबरेली-जाने क्या हुआ रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के मामले में,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-नगर के मुख्य रेलवे क्रॉसिंग को स्थाई रूप से बंद किए जाने के मामले में शनिवार को रेलवे और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों के साथ कोतवाली में बैठक की ।उसके बाद स्थलीय निरीक्षण भी किया है। पूरे दिन चली कवायद के बावजूद मामले का कोई हल नहीं निकल पाया है। स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।
        ज्ञात हो कि नगर की रेलवे क्रासिंग के लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर ओवरब्रिज बन जाने के बाद रेलवे ने मुख्य गेट को स्थाई रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। प्रारंभ में इसका विरोध स्थानीय लोग करते रहे ।उसके बाद रेल अधिकारियों ने इस रेलवे गेट की मरम्मत की नोटिस देकर गेट को स्थाई रूप से बंद कर दिया है। गेट बंद होने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध जताया और मामला प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचा है ।उसके बाद रेलवे अधिकारियों को तलब करके जिला मुख्यालय पर वार्ता हुई थी ।जिसके क्रम में यह तय हुआ था कि रेलवे और प्रशासनिक अधिकारी स्थानीय लोगों के साथ स्थलीय निरीक्षण करके समस्या का समाधान खोजेंगे। इसी सिलसिले  में शनिवार को अपर जिला अधिकारी अमित कुमार, एसडीएम आशीष मिश्रा सीओ अशोक कुमार सिंह ,रेलवे स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार त्रिपाठी, यातायात निरीक्षक बालमुकुंद वर्मा के साथ स्थानीय लोगों की बैठक कोतवाली परिसर में हुई। बैठक के दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष चंद कौशल, व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य, ऊंचाहार देहात प्रधान धनराज यादव सहित दर्जनों निवासियों ने अधिकारियों को बताया कि इस गेट से पूरे नगर के लोगों का आवागमन होता रहा है। तकरीबन आधा दर्जन बड़े विद्यालय के छात्रों का भी आवागमन इसी गेट से होता रहा है। इस गेट के बंद हो जाने से पूरे नगर वासियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा ।दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद अधिकारियों ने रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर समस्या को देखा है।किंतु मामले का कोई समाधान नहीं निकल पाया है। अपर जिला अधिकारी ने बताया कि स्थलीय निरीक्षण किया गया है। नियम संगत और व्यवहारिक दोनों पहलुओं पर विचार किया गया है। मामले की विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी ।तदनुसार कोई फैसला हो पाएगा।