चोरी के 04 अदद सोलर पैनल के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी के 04 अदद सोलर पैनल के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

        रायबरेली खीरों अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 16 सितम्बर 2023 को थाना खीरों पुलिस टीम द्वारा थाना खीरों पर पंजीकृत मु0अ0सं0-398/2023 धारा 379/411 भादवि0 से संबंधित चार अभियुक्त 1.पंकज कुमार पुत्र कालीचरन 2.शिवम पुत्र देवतादीन 3.मुकेश कुमार पुत्र गंगाचरन 4.विकास कुमार पुत्र सूर्यपाल निवासीगण ग्राम बरी मजरे मेरुई थाना लालगंज जनपद रायबरेली को चोरी के 04 अदद सोलर पैनल के साथ थाना क्षेत्र के महिपालपुर शीतला देवी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया व 02 अदद मोटरसाईकल (UP78BJ0694,UP33BJ8893) को धारा-207 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।