11 पुलिस अधीक्षकों का हुआ ट्रांसफर

11 पुलिस अधीक्षकों का हुआ ट्रांसफर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633

उत्तर प्रदेश में तबादले रुकनें का नाम नही ले रहा. प्रदेश में एक बार फिर से 11 पुलिस अधीक्षकों का तबादला हुआ है. इन तबादलों के पीछे सरकार की मंशा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाए. जिन अधिकारियों के तबादलें हुए हैं उनकी लिस्ट नीचे विवरित हैं.

  • 11 पुलिस अधीक्षकों का हुआ तबादला
  • IPS शफीक अहमद SP प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ
  • राजेश कुमार श्रीवास्तव SP सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ
  • अनीस अहमद अंसारी एसपी मुख्यालय लखनऊ
  • राज कमल यादव एसपी पीटीसी सीतापुर बने
  • सुभाष चंद्र शाक्य SP विशेष अनुसंधान दल लखनऊ
  • अनूप कुमार सिंह SP तकनीकी सेवाएं लखनऊ
  • IPS पूजा यादव एसपी रेलवे लखनऊ बनीं
  • शैलेश कुमार यादव एसपी मानवाधिकार लखनऊ
  • IPS राधेश्याम एसपी पुलिस मुख्यालय लखनऊ
  • सुरेंद्र बहादुर एसपी लोक शिकायत,मुख्यालय
  • मो.नेजाम हसन एसपी नियम एवं ग्रंथ, लखनऊ.