Raibareli-थुलवासा चौकी इंचार्ज नही संभाल पा रहे है खुद का क्षेत्र

Raibareli-थुलवासा चौकी इंचार्ज नही संभाल पा रहे है खुद का क्षेत्र

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

कम्पोजिट विद्यालय जरैला में एमडीएम का सामान चोरी 

बच्चों को निवाला बनाने के बर्तन, गैस, भगौना आदि सामान चोरों ने किया पार

आबादी के करीब स्थित विद्यालय में चोरी करके चोरों ने पार किया हजारों का सामान


रायबरेली-परिषदीय विद्यालय में बच्चों के बनने वाले निवाला और उसको बनाने का सामान भी चोरों से नहीं बचा है। चोर आए दिन एमडीएम का सामान पार कर दे रहे हैं। बीती रात चोरों ने महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय जरैला में ताला काटकर हजारों रुपये का एमडीएम का सामान पार कर दिया। प्रधानाध्यापक ने पुलिस को सूचना दे दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 
महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के बघई अहलावर ग्रामसभा के  कम्पोजिट विद्यालय जरैला में बीती रात चोरों ने रसोईघर का ताला काटकर उसके अंदर रखा हजारों रुपये का सामान पार कर दिया। प्रधानाध्यापक शैल कुमारी ने पुलिस दी गई तहरीर में बताया कि नियमित समय से आज जब विद्यालय पहुँचे तो देखा कि रसोईघर का ताला टूटा और दरवाजा खुला हुआ है। उन्होंने बताया कि रसोईघर में रखा हुआ एक सिलेंडर, चार भगौना, चिमचा, बाल्टी, 70 थाली, 2 जग, लोटा, 35 प्लेट, 15 कटोरी, 100 गिलास आदि हजारों रुपये का सामान उठा ले गए हैं। उन्होंने बताया कि गनीमत यह रही कि चोरों ने अन्य कमरों का ताला नहीं तोड़ा, इसकी वजह से अन्य सामान सुरक्षित रहा।  सूचना पाकर मौके पर पहुँचे ग्राम प्रधान शिवकिशोर यादव, एसएमसी अध्यक्ष ननकऊ सहित गांव में अन्य संभ्रांत लोगों ने पुलिस चौकी में पहुँचकर सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज लक्ष्मी नारायण द्विवेदी ने कहा कि जल्द ही इस चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा। 

विद्यालयों में चोरी की नहीं दर्ज होती एफआईआर

परिषदीय विद्यालयों में चोरी करना चोरों के लिए बहुत ही आसान होता है। प्रधानाध्यापक भी पुलिस को सूचना देकर कोर्ट के चक्कर लगाने से बेहतर एक सूचना देकर इतिश्री कर लेते हैं तो वही पुलिस भी मामला दर्ज न करके ज्यादा छानबीन नहीं करती है। महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में यह कोई पहला वाकया नहीं है जब विद्यालय में चोरी हुई है। इससे पहले भी कई विद्यालयों में चोरी हो चुकी है, लेकिन चोरों पर कार्रवाई न होने से उनके हौसले और बुलंद हो गए हैं। चोर लगातार विद्यालयों में चोरी कर रहे हैं और पुलिस इन मामलों से दूर भाग रही है। विभाग के अधिकारी भी चोरों से बहुत ही परेशान हैं।