रायबरेली जिले में लगा सबसे बड़ा निशुल्क विशाल शिविर,समाजसेवी विकास सिंह के नेतृत्व में शिविर का हुआ आयोजन

रायबरेली जिले में लगा सबसे बड़ा निशुल्क विशाल शिविर,समाजसेवी विकास सिंह के नेतृत्व में शिविर का हुआ आयोजन
रायबरेली जिले में लगा सबसे बड़ा निशुल्क विशाल शिविर,समाजसेवी विकास सिंह के नेतृत्व में शिविर का हुआ आयोजन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच शिविर का हुआ आयोजन
रायबरेली जनपद के डलमऊ ब्लॉक अंतर्गत बलीपुर बाजार में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन समाजसेवी विकास सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) रायबरेली एवं लखनऊ से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं।
इस स्वास्थ्य शिविर में हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर निःशुल्क परामर्श और जांच का लाभ उठाया। शिविर में सामान्य रोग, हड्डी रोग, महिला रोग, नेत्र परीक्षण, ब्लड प्रेशर, शुगर जांच सहित कई बीमारियों की जांच एवं उपचार किया गया। दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों का भी निःशुल्क इलाज किया गया, जिससे लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।
डॉक्टरों की टीम ने मरीजों को दवाइयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराईं और गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को आगे बेहतर उपचार के लिए परामर्श दिया। शिविर के दौरान स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने पर भी विशेष जोर दिया गया।
समाजसेवी विकास सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को देखते हुए इस तरह के शिविरों का आयोजन अत्यंत आवश्यक है। भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
शिविर के सफल आयोजन में स्थानीय लोगों, स्वयंसेवकों एवं प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने डॉक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया।