जयंत चौधरी ने वीडियो ट्वीट कर प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप- शटर बंद कर भाजपा कार्यालय में चलता है काम

जयंत चौधरी ने वीडियो ट्वीट कर प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप- शटर बंद कर भाजपा कार्यालय में चलता है काम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव के लिए कल शाम प्रचार का शोर खत्म हो गया। मैनपुरी, रामपुर और खतौली में हो रहे उपचुनाव प्रचार के लिए कल आखिरी दिन था। एक तरफ सपा के सामने अपने अस्तित्व का सवाल है तो वहीं बीजेपी के पास तीनों सीटों पर जीत हांसिल करने का बड़ा मौका है। उपचुनाव में जीत को लेकर दोनों दलों ने अपनी पुरजोर ताकत झोंक रखी है। समाजवादी पार्टी ने खतौली सीट रालोद पार्टी को दे रखी है जहां पर बीजेपी और रालोद का सीधा मुकाबला है।

रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जयंत चौधरी ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि “प्रशासन ने चुनाव आचार संहिता के तहत खतौली में राष्ट्रीय लोक दल का कार्यालय बंद कराया लेकिन सामने भाजपा का कार्यालय है जहां देर रात तक शटर बंद करके काम चल रहा है! बेहद गंभीर आरोप हैं, इस विडीओ में सारे तथ्य हैं पुष्टि कर चुनाव आयोग कड़ा दंड दे। ” इससे पहले सपा के राष्ट्रीय महसचिव रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग से मिलकर उत्तर प्रदेश में सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल और निष्पक्ष चुनाव को लेकर यूपी सरकार की शिकायत की थी।

समाजवादी पार्टी और रालोद पार्टी मिलकर यह चुनाव लड़ रही हैं। खतौली विधानसभा में रालौद ने अपने उम्मीदवार को उतारा है। रालौद ने मदन भैया को उम्मीद वार बनाया है तो बीजेपी ने राजकुमारी सैनी को उम्मीदवार बनाया है। खतौली के लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। खतौली को 9 जोन और 37 सेक्टरों में बांटा गया है जहां पर 369 बूथों में मतदान होगा। 312446 लाख वोटर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। खतौली में हो रहे चुनाव में ढाई हजार पुलिस बल तैनात होंगे। 5 दिसंबर को वोटिंग की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी।