Raibareli-हिंदू मुस्लिम एकता क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

Raibareli-हिंदू मुस्लिम एकता क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-माइकल जायसवाल

महराजगंज- रायबरेली-हिन्दू मुस्लिम एकता क्रिकेट क्लब के बैनर तले आयोजित हुए क्रिकेट टूर्नमेन्ट का शुभारम्भ  चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने फीता काटकर किया वही विशिष्ट अतिथि के रूप में सपा नेता फिरोज अहमद भी मौजूद रहे। टूर्नामेन्ट के पहले दिन इकरार क्रिकेट क्लब व सोना मोबाइल शॉप के बीच मुकाबला हुआ जिसमें इकरार क्रिकेट क्लब ने प्रतिद्वन्दी टीम को 7 विकेट से हराकर मैच अपने पाले में कर लिया। 
छः दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन हिन्दू मुस्लिम एकता क्रिकेट क्लब द्वारा किया गया जिसमें पहले दिन दो टीमों के बीच धुवांधार मुकाबला हुआ जिसमें सोना माबाइल शॉप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया परन्तु 75 रन बनाकर पूरी टीम ढेर हो गयी। वहीं मुकाबले में उतरी इकरार क्रिकेट क्लब ने 7 विकेट से सोना मोबाइल शॉप को हराकर जीत दर्ज की। कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने फीता काटकर किया तो वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए विधायक श्याम सुन्दर भारतीय ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इस दौरान इकरार क्रिकेट क्लब के समीर को मैन ऑफ द मैच में मेडल देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष अकरम नवाब ने बताया कि यह प्रतियोगिता 20 नवम्बर से 26 नवम्बर तक आयोजित की जायेगी जिसमें लगभग 16 टीमे प्रतिभाग करेंगी। अन्तिम विजेता टीम को भारी पुरस्कार के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जायेगा। इस मौके पर समर यादव, आशिक अली, सहित क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य एवं क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।