चौकीदार का सड़क किनारे शव मिलने से मचा हडकंप

चौकीदार का सड़क किनारे शव मिलने से मचा हडकंप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

रायबरेली: हरचंदपुर थाने के चौकीदार बिपाती उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय भभूती पासी निवासी फरीदपुर का शव आज सुबह हरचंदपुर कस्बा में बस स्टॉप के निकट एक होटल के बगल में जमीन पर मिला है। मृतक कनखरा गांव का चौकीदार था। वह एक दिन पहले घर से दवा लेने रायबरेली गया था। देर शाम को वहां से लौटा चौकीदार होटल के बगल में लेट गया। मतृक के पुत्र रंजीत की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, पीएम के लिए भेजा है।