Raibareli-समाजवादी पार्टी के संगठन छात्र सभा का जिला कार्यकारी सदस्य किया गया नियुक्त

Raibareli-समाजवादी पार्टी के संगठन छात्र सभा का जिला कार्यकारी सदस्य किया गया  नियुक्त

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली जनपद के समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट में दीन शाह गौरा विकासखंड के एक छोटे से गांव *जमुनीपुर पो कल्याण पुर बेंती डलमऊ के निवासी *अनिकेश यादव* को समाजवादी पार्टी के संगठन छात्र सभा का जिला कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर एवं छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा के आदेश पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव छात्र सभा के जिला अध्यक्ष शुभम लोहिया द्वारा अनिकेश यादव को पार्टी के प्रति लगनशीलता को देखते हुए उनको यह कार्यभार सौंपा गया है।।