ISRO ने अगले मिशन की तस्वीर की शेयर,भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य-L1

ISRO ने अगले मिशन की तस्वीर की शेयर,भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य-L1

-:विज्ञापन:-

चंद्रयान-3 मिशन के सफल होने के बाद अब ISRO अपने अगले मिशन की प्लानिंग में जुट गया है. ISRO का अगला मिशन कौन सा है,वो है आदित्य-L1…

आदित्य-L1 को लेकर इसरो अपने ऑफिशियल अकाउंट से लगातार अपडेट भेज रहा है. इसी कड़ी में ISRO ने आदित्य-एल-1 की तस्वीर जारी की है.

बता दें कि 2 सितंबर को श्रीहरिकोटा से लॉन्चिंग होगी.खास बात ये है कि भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य-L1 है.

इस मिशन को खास तौर पर सूरज के बाहरी परतों पर यानी की कोरोना प्लेट का ऑब्जर्वेशन करेगा. साथ ही सूर्य-पृथ्वी लाग्रेंज बिंदु L1 प्वाइंट पर सौर वायु के ऑब्जर्वेशन के लिए भी तैयार किया गया है. आदित्य मिशन का मेन काम सूरज के L1 लेयर के चारों ओर चक्कर लगाना होगा. आदित्य-L1 अपने साथ सात पेलोड लेकर जाएगा. जो कि अलग -अलग वेव बैंड में बाहरी सतह की परख करने में मदद करेगा.

ISRO के मुताबिक आदित्य-L1 पूरी तरह से स्वदेशी प्रयास है. L1 प्वाइंट के पास ये यान हेलो कक्षा में स्थापित किसी उपग्रह से सूर्य को बिना किसी ग्रहण के लगातार देखने में फायदा मिलने की संभावना है.