रायबरेली-रोहनिया ब्लॉक बना बार अधिकारी हुए मौन,,,,,?

रायबरेली-रोहनिया ब्लॉक बना बार अधिकारी हुए मौन,,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली रोहनिया विकास खंड के एक बाबू का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में वरिष्ठ लिपिक अशोक सोनकर का साथियों संग शराब पीना दिखाया गया है  साथ ही ये दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो ब्लॉक के परिसर का है।हालाकि इस बात की पुष्टि स्वयं वरिष्ठ लिपिक अशोक सोनकर ने टेलीफोन वार्ता में की है फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद तमाम तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि अशोक सोनकर रोहनिया विकास खंड कार्यालय में वरिष्ठ  लिपिक के पद पर तैनात हैं इनके पास ऊंचाहार विकास खंड का अतिरिक्त प्रभार है।
वायरल वीडियो में मौजुदा प्रधान धमोली गणेश साहू भी हैं जो जाम के साथ जाम टकरा रहे हैं। आखिर क्या योगी सरकार में यही सब चलेगा एह एक बडा सवाल है। अब देखना यह है की आखिर उच्च अधिकारी इस मामले क्या कार्रवाई करते है एक बडा सवाल है।