Raibareli-पुलिस के विरुद्धअधिवक्ताओं ने की नारेबाजी

Raibareli-पुलिस के विरुद्धअधिवक्ताओं ने की नारेबाजी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

डलमऊ  सोमवार को डलमऊ तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह की अगुवाई में जनपद गाजियाबाद में हुए अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना पर कड़ी निंदा करते हुए जिला जज व पुलिस प्रशासन के विरुद्ध घूम-घूम कर नारेबाजी की गई। तथा मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने एक ज्ञापन एसडीएम अभिषेक वर्मा को सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि 29 अक्टूबर को जिला गाजियाबाद में जिला जज न्यायालय में जिला जज द्वारा सुनवाई के द्वारा वहां के अधिवक्ताओं के साथ की गई अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया था। तथा विरोध करने पर पुलिस से निहत्थे अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज की गई। इसी दौरान जमानत प्रार्थना पत्रोंकी सुनवाई के लिए जिला जज न्यायालय में उपस्थित थे। जिला जज द्वारा जनबूझकर उक्त घटना को अंजाम दिया है जिसकी कड़ी निंदा की गई। इसके साथही माननीय उच्च न्यायालय से गाजियाबाद जिला जज के विरुद्ध तो अवमानना की कार्यवाही शुरू कराई जाए। इसी के साथ ही घटना में संलिप्त दोषी पुलिस कर्मियों को चिन्हित कर तत्काल निलंबन कर उनके विरुद्ध फिर दर्ज किया जाए। इस मौके पर अधिवक्ता अध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष कृष्ण कांत त्रिपाठी, जितेंद्र यादव, संतोष यादव, राजीव कुमार श्रीवास्तव, शिशिर श्रीवास्तव, कपिल श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, सुनील गुप्ता, सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।