रायबरेली - जमीन के लालच में नाती ने अपनी ही बुजुर्ग नानी की बेरहमी से की हत्या

रायबरेली - जमीन के लालच में नाती ने अपनी ही बुजुर्ग नानी की बेरहमी से की हत्या

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

जगतपुर, रायबरेली- थाना क्षेत्र के हरिभजन का पुरवा मजरे सानहुकुआं गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जमीन के लालच में एक नाती ने अपनी ही बुजुर्ग नानी की बेरहमी से हत्या कर दी। जगतपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतका प्रभु देई पत्नी जागेश्वर उम्र 70 वर्ष शुक्रवार की सुबह कमरे में पूजा करने गई थी। इसी बीच घात लगाए बैठे नाती ने पीछे से सिर पर डंडे से वार कर दिया। वृद्ध महिला अचेत होकर गिर गई। आरोपी कमरे का दरवाजा बंद करके फरार हो गया। शाम को लगभग 6 बजे आसपास के लोगों द्वारा आवाज लगाई गई न बोलने पर कमरे के दरवाजा खोल कर देख महिला मृत अवस्था में पड़ी थी ।इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को थाने लाई मृतका के भाई जगदीश प्रसाद निवासी लोधवारी थाना डीह ने तहरीर देकर एक को नाम जद किया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि महिला की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके ही नाती ने ही की है। पुलिस के अनुसार आरोपी जमीन को लेकर लंबे समय से लालच में था और इसी वजह से उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में मृतका के नाती बब्बी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पर अपनी नानी की हत्या का गंभीर आरोप है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग इस बात से हैरान हैं कि कोई व्यक्ति जमीन के लालच में इतना गिर सकता है कि अपनी ही नानी की हत्या कर दे। ग्रामीणों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है।