Raibareli- युवक के साथ गरायबरेली वा मारपीट कर मोबाइल छीनने का आरोप,,,,

Raibareli- युवक के साथ गरायबरेली वा मारपीट कर मोबाइल  छीनने का आरोप,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637

ऊंचाहार-रायबरेली-दस वर्ष पूर्व दिवंगत पिता द्वारा ज्वेलर्स की दुकान से ली गई उधारी को लेकर सुनार ने युवक के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट की और उसका मोबाइल भी छीन लिया, पीड़ित ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।


कोतवाली क्षेत्र के सवैयाधनी गांव निवासी बुद्धिलाल ने बताया कि उसके पिता की दस वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई है और उन्होंने उसके पहले एनटीपीसी गेट नम्बर 2 स्थित एक ज्वेलर्स शॉप से कुछ सामान उधारी पर लिया था जिसका भुगतान भी उन्होंने कर दिया था, आरोप है कि मंगलवार की दोपहर वो घर से ब्लाक मुख्यालय के लिए आ रहा था तभी कबीर चौराहे के पास ज्वेलर्स शॉप के


 संचालक ने उसे रोक लिया और पिता द्वारा लिये सामान का पैसा मांगने लगा और विरोध करने पर उसने गालीगलौज करते हुए मारपीट की और मोबाइल भी छीन लिया।पीड़ित ने बुधवार को कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।