राजा भैया पत्नी भानवी से लेंगे तलाक, कोर्ट में लगाई अर्जी, सोमवार को होगी सुनवाई!

नई दिल्ली– राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी के बीच जारी रिश्तों की कड़वाहट अब कोर्ट तक पहुंच गई है. इसको लेकर जनसत्ता दल प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ ने पत्नी भानवी कुमारी से तलाक लेने के लिए दिल्ली साकेत कोर्ट में अर्जी लगाई है. राजा भैया की अर्जी पर 10 अप्रैल सोमवार को सुबह 10 बजे दिल्ली पारिवारिक न्यायालय सुनवाई करेगा. राजा भैया और भानवी कुमारी की शादी 1995 में हुई थी. दोनों के 2 पुत्र व 2 पुत्रियां हैं.



