प्रदेश में 6 आईएएस अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

प्रदेश में 6 आईएएस अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा
मो-7618996633

प्रदेश में एक बार फिर से तबादला एक्प्रेस चली है. यूपी में 6 आईएस अधिकारियों के तबादले किए गए है. इन तबादलों के पीछे सरकार की मंशा है कि सभी जगहों पर ठीक तरीके प्रशासनिक पकड़ हो. इन अधिकारियों का स्थानांतरण तड़के सुबह किया गया है. जिन अधिकारियों के तबादलें हुए है उनमें कई महत्वपूर्ण नाम शामिल है.

प्रदेश में इन 6 अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं.

  1. यूपी में 6 IAS अफसरों के ट्रांसफर
  2. गौरव दयाल मंडलायुक्त अयोध्या बने
  3. योगेश्वर राम मिश्र मंडलायुक्त बस्ती बने
  4. नवदीप रिणवा मंडलायुक्त अलीगढ़ मंडल
  5. मुथुकुमारस्वामी बी. प्रभारी मंडलायुक्त मिर्जापुर
  6. जगदीश MD मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन लखनऊ
  7. अखंड प्रताप सिंह विशेष सचिव गृह विभाग बने.