आजमगढ़ में IG रेंज से मिले चाचा शिवपाल, बीजेपी पर लगाया बेईमानी का आरोप

आजमगढ़ में IG रेंज से मिले चाचा शिवपाल, बीजेपी पर लगाया बेईमानी का आरोप

-:विज्ञापन:-

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर सोमवार को आजमगढ़ रेंज के IG अखिलेश कुमार से मुलाकात की।

जिले के सभी 10 विधायको के साथ शिवपाल यादव ने घोसी में निस्पछ और पारदर्शी चुनाव कराने की IG से मांग की। शिवपाल यादव ने आईजी से बातचीत में थानेदार और CO पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया। आगे सपा राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि इससे मतदान प्रतिशत प्रभावित होगा।

शिवपाल यादव ने आजमगढ़ रेंज के IG अखिलेश कुमार से शिकायत करते हुए कहा, भाजपा बेईमानी कर रही है। गौरतलब है कि सपा और भाजपा दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर बेईमानी का आरोप लगा रहे है।