Raibareli-ललितेंदु फाउंडेशन द्वारा सलेथू स्टेडियम में आयोजित की गई प्रतियोगिता*

Raibareli-ललितेंदु फाउंडेशन द्वारा सलेथू स्टेडियम में आयोजित की गई प्रतियोगिता*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-कोशिश जायसवाल माइकल

महराजगंज-रायबरेली-ललितेंदु फाउंडेशन द्वारा सलेथू स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय एवं स्टार क्लब की बालिकाओं का दबदबा रहा। कार्यक्रम में 148 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कर्नल बृजेन्द्र स्वरूप शुक्ल ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश शुक्ल एवं इंदु मनराल के परिवार से कमला बिष्ट ने प्रतियोगी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
बताते चलें कि रायबरेली ताईक्वांडों एसोसिएशन के सहयोग से ललितेंदु फाउण्डेशन द्वारा 4 से 14 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं के लिए निःशुल्क ओपेन ताईक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन किया। सलेथू स्थित स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिले के हेमकुंड पब्लिक स्कूल, के डी मालवीय पब्लिक स्कूल, न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल, बालिका विद्या मन्दिर, गोपाल सरस्वती विद्या मन्दिर, नवोदय विद्यालय महराजगंज, गुरूकुल पब्लिक स्कूल , स्टार स्पोर्ट क्लब, लालगंज स्टार स्पेटर्स क्लब आदि संस्थानों से 148 बालक बालिकाओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस दौरान गोल्ड मेडल पर स्तुति सोनी, सुभी अग्रवाल, अर्चिता , आराध्या सहित बालिकाओं का ही कब्जा रहा तो वहीं सिल्वर मेडल में भी बालिकाओं ने कब्जा बरकार रखा। विजेता प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों ने मेडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की आयोजक जागृति शुक्ल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग के लिए उपजिलाधिकारी, सीएचसी अधीक्षक, नगर पंचायत एंव पुलिस को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।