पूर्व राज्यपाल के भड़काऊ बयान पर संतों में आक्रोश, गंगा और नर्मदा को संतों ने बताया आस्था का केंद्र

पूर्व राज्यपाल के भड़काऊ बयान पर संतों में आक्रोश, गंगा और नर्मदा को संतों ने बताया आस्था का केंद्र

-:विज्ञापन:-

वाराणसी- अपने बयानों से पहचाने जाने वाले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी एक बार फिर विवादित बयान देखा आलोचनाओं का शिकार हो रहे है। अजीज कुरैशी ने एक कार्यक्रम के दौरान गंगा और नर्मदा को मां कहे जाने पर डूब मरने की बात कही, तो वही कांग्रेस की आलोचना करते हुए एक – दो करोड़ मुसलमानो के मरने पर कोई फर्क न पड़ने वाला बयान दे डाला है। अजीज कुरैशी के इस बयान से राजनैतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। वही अजीज कुरैशी के बयान से संतो में आक्रोश व्याप्त है। अजीज कुरैशी के खिलाफ अखिल भारतीय संत समिति ने देश द्रोह का मुकदमा दर्ज का कार्रवाई की मांग की है।

कांग्रेस नेताओं के गंगा और नर्मदा को मैया कहने पर अजीज कुरैशी ने जताई आपत्ति, मुसलमानों को लेकर दिया विवादित बयान

मध्य प्रदेश के विदिशा में अपने एक संबोधन के दौरान अजीज कुरैशी ने कहा कही ” इन दिनों कांग्रेस कुछ नेता जय गंगा मैया और जय नर्मदा मैया कह रहे है, मुझे कुछ भी कहने में शर्म नहीं है, चाहे इसके लिए पार्टी मुझे निकाल दे लेकिन यह डूब मरने वाली बात है। अजीज कुरैशी यही नहीं रुके वह कांग्रेस के धार्मिक यात्राओं और कार्यकाल में मूर्ति लगवाए जाने पर भी टिप्पणी करते हुए कांग्रेस पर कट्टाक्ष किया। अजीज कुरैशी ने मुसलमानों कि स्थिति पर बोलते हुए कहा कि देश में 22 करोड़ मुसलमान है,इनमे से एक – दो करोड़ मर भी आए तो कोई हर्ज नहीं है। पानी हद से गुजर जाए तो मुसलमानों ने चूड़ियां नही पहन रखी है।”

अजीज कुरैशी के बयान से संतो में आक्रोश, अखिल भारतीय संत समिति ने की गिरफ्तारी की मांग

अजीज कुरैशी के बयान से काशी के संतो में काफी आक्रोश का माहौल है, बयान को लेकर अखिल भारतीय संत समिति ने आपत्ति दर्ज करवाया है। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने अजीज कुरैशी पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी किए जाने की मांग किया है। स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि अजीज कुरैशी का बयान किसी भी समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से उनके चेहरे से नकाब उतर गया है,कि जो यह लोग कहते थे कि यह देशभक्त भी है। इनके मन में ‘गजवा ए हिंद’ का सपना पल रहा है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के रहते सफल होता नहीं दिख रहा है, तो इनके जुबान पर सही बात आ गई।