Raibareli-जीएसटी टीम की लगातार छापेमारी से दुकानों के शटर बंद*

Raibareli-जीएसटी टीम की लगातार छापेमारी से दुकानों के शटर बंद*

-:विज्ञापन:-

सुधीर अग्निहोत्री

*दुकानदारों ने तो घर में बैठकर राहत की सांस ली,किन्तु एक-एक सामान को तरस गये उपभोक्ता*

*गांव में छोटी-छोटी दुकानें चलाकर गुजर बसर करने वालों की दुकानदारी भी है बंद*


सरेनी-रायबरेली-जीएसटी टीम की लगातार दो दिनों से हो रही छापेमारी से दुकानों के शटर बन्द रहे,इससे दुकानदारों ने तो घर में बैठकर राहत की सांस ली,किन्तु उपभोक्ता एक-एक सामान को तरस गये!मालूम हो कि सरेनी में शनिवार को साप्ताहिक बन्दी रहती है!इस तरह तीन दिनों से आसपास के लोग यहाँ से बैरंग लौटने को मजबूर हैं!इससे जहाँ उपभोक्ता,किसान परेशान हैं वहीं गांव में छोटी-छोटी दुकानें चलाकर गुजर बसर करने वालों की दुकानदारी भी बंद है!लोगों का कहना है कि जीएसटी वालों को हर दुकान में आने वाली सामान का रिकॉर्ड रखना चाहिए व जीएसटी बकायेदारों पर कार्यवाही हो किन्तु ऐसा काम न हो जिससे आम आदमी परेशान हो!