प्रपोज डे पर करना चाहते हैं अपने प्यार का इजहार तो पहले जान लें पंचांग अनुसार शुभ-अशुभ मुहूर्त

प्रपोज डे पर करना चाहते हैं अपने प्यार का इजहार तो पहले जान लें पंचांग अनुसार शुभ-अशुभ मुहूर्त

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) का दूसरा दिन प्रपोज डे कहलाता है. हर साल 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाते हैं. इस दिन लोग अपने चाहने वालों से प्यार का इजहार कर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. जीवनसाथी या फिर अपनी पसंद के लड़के या लड़की से शादी करने की इच्छा भी जाहिर करते हैं. किसी को अपने दिल का हाल बताने और इश्क बयां करने के लिए ही प्रपोज डे (Propose Day) मनाया जाता है.

वैसे तो अपने प्यार को जाहिर करने का कोई एक दिन या समय नहीं होता लेकिन अगर आप भी अपने पार्टनर को प्रपोज करने वाले हैं या फिर कुछ स्पेशल करने वाले हैं तो समय का जरुर ध्यान रखें. कहते हैं कि अच्छे कार्य की शुरुआत अशुभ मुहूर्त में नहीं करनी चाहिए, इससे विघ्न पैदा होते हैं. आइए जानते हैं प्रपोज डे पर पार्टनर को कब दिल 

प्रपोज डे 2023 शुभ मुहूर्त (Propose Day 2023 Shubh Muhurat)

शुभ मुहूर्त में कार्य की शुरुआत करने से उसमें सफलता की संभावनाएं बढ़ जाती है. ऐसे में प्रपोज करने के लिए शुभ मुहूर्त का चयन आपके लिए शुभ फलदायी होगा.


  • अमृत काल - दोपहर 01 बजकर 13 - दोपहर 02 बजकर 47

  • अमृत - सर्वोत्तम - सुबह 08 बजकर 32 - सुबह 09 बजकर 55

  • रात 09 बजकर 27 - रात 11 बजकर 04

राहुकाल में न करें प्रपोज, यहां देखें आज के अशुभ मुहूर्त

शुभ कार्य को करने से पहले हिंदू धर्म में पंचांग देखने की परंपरा है, वैलेंटाइन वीक आरंभ हो चुका है. इस वीक के अनुसार आज प्रपोज डे है. यदि आप भी किसी को प्रपोज करने जा रहे हैं आज पंचांग के अनुसार बनने वाले अशुभ मुहूर्त के बारे में जान लें. मान्यता अनुसार राहुकाल में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. माना जाता है कि राहुकाल में किए गए कार्य का फल अच्छा नहीं होता है. आज के पंचांग (Panchang Today) के अनुसार जानें- 8 फरवरी को बनने वाले अशुभ मुहूर्त

  • कालवेला  - सुबह 07:49 - सुबह 08:33

  • राहु काल - दोपहर 12:35 - दोपहर 01:58

  • यमगण्ड - सुबह 08:27 - सुबह 09:50

  • यमघण्ट - सुबह 09:17 - सुबह 10:01

  • गुलिक काल - सुबह 11:12 - दोपहर 12:35

  • दुष्ट मुहूर्त - दोपहर 12:13 - दोपहर 12:57

  • कुलिक - दोपहर 12:13 - दोपहर 12:57

  • कंटक - शाम 04:37 - शाम 05:21

कैसे हुई प्रपोज डे की शरुआत ?

प्रोपोज डे की शुरुआत के पीछे कई मत है. कहा जाता है कि 1477 में ऑस्ट्रियाई आर्कड्यूक मैक्सिमिलियन ने मैरी ऑफ बरगंडी को हीरे की अंगूठी के साथ प्रपोज किया था. वहीं 1816 में राजकुमारी चार्लोट के अपने होने वाले पति के प्रपोज किया था तभी से वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे मनाया जाता है.

प्रपोज डे शुभकामनाएं

ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं

ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं

जब तक है मेरी जिंदगी

हम तुम्हारे साथ होना चाहते हैं

हैप्पी प्रपोज डे

तेरी खुशियों को सजाना चाहते है

आपको देख कर मुस्कुराना चाहते हैं

मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है आपकी

आज ये कहकर बताना चाहते हैं

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि आर एक्सप्रेस न्यूज़ किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.