Raibareli-लालगंज नगर की सड़कों पर धूल के गुबार से लोग परेशान*

Raibareli-लालगंज नगर की सड़कों पर धूल के गुबार से लोग परेशान*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*धूल के कारण लोगों को हो रही एलर्जी*

*शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान*



लालगंज-रायबरेली-नगर की  सड़कों पर उड़ने वाली धूल नगर की मुख्य समस्याओं में शुमार हो चुकी है!हवाओं में धूल का स्तर बढ़ने से लोग परेशान हैं!धूल के कारण लोगों और वाहन चालकों का नगर में चलना मुश्किल हो गया है!सेहत के नजरिये से भी लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं!सांसों के जरिए शरीर में जा रही धूल से स्वास्थ्य संबंधी मामले भी बढ़ रहे हैं!धूल की समस्या की वजह से लोग काफी दिनों से परेशानी का सामना कर रहे हैं!इस संबंध में स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की है,लेकिन इसके बावजूद समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है!जिससे लोगों की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं!इसको देखने वाले कोई भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहा है!लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है!नगर की सड़कों पर उड़ती धूल से लोगों को एलर्जी हो रही है!इससे लोग बीमार भी हो रहे हैं!कस्बे के वीरा पासी चौराहा के पास नगर पंचायत कार्यालय से लेकर,गुरबक्शगंज चौराहा,बाईपास रोड,गांधी चौराहा सहित गली मोहल्लों में भी धूल की समस्या बनी हुई है! सबसे ज्यादा समस्या मुख्य मार्गों पर देखने को मिल रही है!