रायबरेली-महिला ने लगाया पति पर उत्पीड़न का आरोप,कोतवाली में तहरीर

रायबरेली-महिला ने लगाया पति पर  उत्पीड़न का आरोप,कोतवाली में तहरीर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


 ऊंचाहार-रायबरेली-कस्बे के गायत्री नगर मोहल्ले में रहने वाली एक महिला का कहना है कि उसका पति गैर महिला के साथ मिलकर उसके साथ अनहोनी कर सकता है ।यही नहीं उसका पति उस महिला के साथ रहता है और अपनी पत्नी का उत्पीड़न करता है।
       मोहल्ले की रहने वाली शिमला का कहना है कि उसके पति के संबंध खरौली गोकना मार्ग निवासी एक महिला से है। उसका पति उसी महिला के साथ रह रहा है ।जब वह अपने पति को ऐसा करने से रोकती है ,तो उसका पति महिला के साथ मिलकर उसे धमकाता है। गुरुवार को कोतवाली पहुंची पीड़िता ने कहा कि उसका पति और महिला दोनों उसके साथ अनहोनी कर सकते हैं ।पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर मामले में कार्यवाही और जान माल के सुरक्षा को गुहार लगाई है।