Raibareli- फेल रहा पहला ब्लॉक दिवस अधिकारी रहे नदारद,,,

Raibareli- फेल रहा पहला ब्लॉक दिवस अधिकारी रहे नदारद,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637


ऊँचाहार-रायबरेली- शासन के आदेश पर आज से पूरे जिले में ब्लॉक दिवस का आयोजन होना था किन्तु सुबह 10,10 मिनट तक कोई भी अधिकारी ब्लॉक में नही मौजूद था पूरा ब्लॉक खाली तो किसी के आफिस में ताले लगे मिले वही दूर दराज से आये फरियादी मायूस दिखे ऊंचाहार ब्लॉक के अधिकारियों को सरकार के आदेश से कोई मतलब नही है इससे यह प्रतीत होता है कि योगी सरकार का यहा के अधिकारियों को कोई खौफ नही है।