रायबरेली-छुटटा मवेशी से टकराई बाइक युवती की मौत युवक गंभीर रूप से घायल

रायबरेली-छुटटा मवेशी से टकराई बाइक युवती की मौत युवक गंभीर रूप से घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 

जगतपुर रायबरेली - थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर जिंगना के पास छुट्टा मवेशी से बाइक टकरा गई जिसमें बाइक पर बैठी युवती की मौके पर मौत हो गई ।तथा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घायल युवक को जगतपुर सीएचसी में भर्ती कर गया ।प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया।
मंगलवार को रूप खेड़ा थाना हरचंदपुर के रहने वाले देवपुत्र रविंद्र अपनी बाइक से सौम्या पुत्री अर्जुन सिंह निवासी निराला नगर रायबरेली को मनगढ़ दर्शन करने के लिए ले गए थे। वापस लौटते समय लगभग 9:00 बजे लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर जिंगना के पास उनकी बाइक छुट्टा मवेशी से टकरा गई। जिससे बाइक पर बैठी युवती सौम्या सिंह उम्र 22 वर्ष की मौके पर मौत हो गई ।तथा युवक देव गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल को जगतपुर सीएचसी ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया। सीएचसी के अधीक्षक एलपी सोनकर ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक घायल अवस्था में आया था। तथा युवती के अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी। जब इस बाबत जगतपुर थानेदार अजय कुमार राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।