रायबरेली-नगर पंचायत अध्यक्ष की ऊर्जा मंत्री को दो टूक , बदहाल विद्युत व्यवस्था बढ़ रहा जनाक्रोश

रायबरेली-नगर पंचायत अध्यक्ष की ऊर्जा मंत्री को दो टूक , बदहाल विद्युत व्यवस्था बढ़ रहा जनाक्रोश

-:विज्ञापन:-


    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार- रायबरेली - भाजपा की नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर बदहाल विद्युत वितरण व्यवस्था को लेकर दो टूक बात कही है । उन्होंने कहा कि विद्युत बदहाली के कारण नगरीय क्षेत्र की जलापूर्ति तक प्रभावित है ,जिससे जनाक्रोश बढ़ रहा है और सरकार की छवि धूमिल हो रही है ।
     निकाय अध्यक्ष ने अपने पत्र में कहा है कि नगरीय क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति की लाइन को ग्रामीण क्षेत्र से जोड़ दिया गया है । जिसके कारण नगर के उपभोक्ताओं को न के बराबर बिजली मिल रही है ।  लो वोल्टेज और हर आधे घंटे में ट्रिपिंग के कारण लोगों के घरों में लगे विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं । हालात यह है कि बदतर विद्युत वितरण व्यवस्था के कारण नगर निकाय इस भीषण गर्मी में नगर वासियों को सुचारू रूप से पीने के पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है । जिससे नगर के वासियों में भारी आक्रोश है , और सरकार की छवि धूमिल हो रही है ।