कई दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव

कई दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बड़ा बदलाव

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली:-क्राइम कंट्रोल के लिए एसपी की पेशकश

कई दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में किया बड़ा बदलाव

कई चौकी इचांर्ज का हुआ फेरबदल

रायबरेली में एक साथ कई चौकी इंचार्ज का हुआ फेरबदल, 


रायबरेली-किला चौकी मे रहे मृत्युंजय बहादुर को थाना सरेनी, अजय मलिक को थाना खीरों से प्रभारी चौकी किला बाजार, प्रभारी चौकी सिविल लाइन नितिन मलिक को प्रभारी चौकी घुरवारा, शेखर कुमार प्रभारी चौकी चुरुवा से प्रभारी चौकी सिविल लाइन, महेश कुमार यादव को घुरवारा चौकी से शिवगढ़, वागीश मिश्रा को चौकी त्रिपुला से थुलेंडी चौकी, दिलीप कुमार शर्मा थाना कोतवाली से प्रभारी चौकी त्रिपुला, विश्वास शर्मा चौकी इंदिरानगर से चौकी कस्बा लालगंज, कपिल मलिक थाना बछरावां से प्रभारी चौकी इंदिरानगर, राजेश कुमार यादव को प्रभारी चौकी लालगंज से थाना लालगंज और शिवबाबू को थुलेंडी चौकी से  प्रभारी चौकी चुरवा भेजा गया है।